बरेली । मीरगंज हाइवे पर मंगलवार को हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने को मिला जहां एक प्रेम दीवानी ने ओवरब्रिज से अपने प्रेमी से किसी विवाद के चलते ओवरब्रिज के रेलिंग पर चढ़कर जान देने की कोशिश की । यह देखकर पब्लिक में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई । लोग लड़की से समझा बुझाकर नीचे आने की कोशिश करते रहे। लेकिन लड़की किसी की सुनने को तैयार नहीं थी ।
लड़की के ओवरब्रिज से कूदने पर पब्लिक द्वारा लड़की को मनाने का सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा । लेकिन लड़की किसी को सुनने को तैयार नहीं । जब लोग लड़की से हटने को कहते थे तब वह और कूदने की कोशिश करती। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वही लड़की की हरकत से लोगों की सांस बीच बीच मे थमती नजर आई । अंत में हुआ यह जब लड़की का ध्यान थोड़ा हटा तो एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए लड़की को दबोच लिया इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद मीरगंज पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को अपने साथ ले गई। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि वह घटना की जानकारी ले रहे है।