आदर्श दिवाकर
मीरगंज। कस्बे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक शिवम दिवाकर, पुत्र राम बाबू दिवाकर, की गला काटकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से 500 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे एक आम के बाग में मिला है। मृतक शिवम बुधवार शाम 5 बजे से लापता था।मृतक के परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया ।
पुलिस इस निर्मम हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है और विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।शिवम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,। फिलहाल हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।