News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव ज़ैनब फ़ातिमा ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बरेली-: समाजवादी पार्टी महिलासभा की ज़िलाध्यक्ष शांति सिंह के द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, अभद्रता और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए महिला सभा  की जिला महासचिव  ज़ैनब फ़ातिमा ने अपने महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया। ज़ैनब ने  बताया  कि शान्ति सिंह व उनकी सहयोगी महिला साथी पार्टी हित मे लगनशीलता से कार्यरत महिला पदाधिकारियों का लगातार शोषण कर रही हैं, ऐसे में महिलाओं के मध्य काफ़ी आक्रोश है ।

Advertisement

 

 

महिला पदाधिकारियों से लगातार अभद्रता किये जाने पर बीते दिनों फरीदपुर विधानसभा अध्यक्ष सोनम मौर्या, बिथरी विधानसभा अध्यक्ष फ़ैज़ बानो, आंवला विधानसभा अध्यक्ष निशा शर्मा तथा बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति सुशीला देवी गंगवार ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। जैनब ने यह भी बताया है कि शांति  सिंह से आहत होकर एक एक करके समस्त महिलाएं त्यागपत्र सौंप रही हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मज़बूत व दमदार महिलाओं का अपने पद से इस्तीफ़ा देना महिलासभा की ज़िलाध्यक्ष की पार्टी हित में विभाजनकारी नीतियों, विफ़लताओं व असफ़लताओं को दर्शाता है। ज़ैनब फ़ातिमा ने इस विषय में पत्र लिखकर पार्टी आला कमान को भी अवगत कराया है।

Related posts

तारक मेहता की बबीता जी ने वड़ोदरा में गरबा कर जीता सबका दिल,

newsvoxindia

 Shahjhanpur News: पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ  खूंखार अपराधी  आदित्य राणा, बिजनौर में थी आदित्य की पेशी ,

newsvoxindia

गणेश शंकर विद्यार्थी के आदर्श,देशप्रेम और निष्ठा से प्रेरणा लें,

newsvoxindia

Leave a Comment