News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

सीबीएसई की परीक्षा में बरेली की छात्र छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन, पढ़िए यह खबर,

बरेली। सीबीएसई के 10 और 12 th की रिजल्ट आज आ गया जिसमें बरेली के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में जीआरएम में पढ़ने वाले प्रखर सक्सेना पुत्र प्रसून सक्सेना ने 98.2 प्रतिशत नंबर लाकर अपने परिवार और शहर का नाम ऊंचा किया है।प्रखर के ताऊ पंकज सक्सेना ने प्रखर का रिजल्ट नेट पर देखा तो तुरंत परिवार को सूचना दी। इसके बाद प्रखर के परिवार में मिठाई बंटने का दौर शुरू हुआ । आसपास के लोग प्रखर के अच्छे नंबर पास होने पर अपनी बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना दी। प्रखर के शिक्षकों ने भी प्रखर की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

Advertisement
फोटो में ईशिता माहेश्वरी अपनी मां पारुल माहेश्वरी के साथ,
फ़ोटो में प्रखर सक्सेना

 

वहीCBSE के 12वीं की चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल की इशिता माहेश्वरी ने 97.2% नं. लाकर अपने दिवंगत पिता डॉ० आदित्य माहेश्वरी को श्रद्धांजली दी । बरेली के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 आदित्य की पिछले कुछ माह पूर्व हार्ट अटैक से मृत्यु हुई तो अचानक पूरे परिवार में कोहराम मच गया था । तब उनकी पत्नी पारुल माहेश्वरी ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी । डॉक्टर आदित्य ने अपनी बड़ी बिटिया शिवांगी माहेश्वरी का एडमिशन अपने जिंदा रहते हुए MBBS में करवा दिया था। हालांकि छोटी बेटी ईशिता जो इंटर में थी, पिता के अचानक जाने से पूरी तरह टूट गयी थी लेकिन ईशिता की मां  पारुल माहेश्वरी ने ईशिता को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तब ईशिता ने अपने परिवार से वादा किया कि वह अपने दिवंगत पिता के सपनों को पूरा करेगी। इंटर में खूब मेहनत करके अच्छे नं लाकर भविष्य में सिविल सर्विस की तैयारी करेगी ,जो उसके दिवंगत पिता डॉ. आदित्य माहेश्वरी का सपना था। इस क्रम में ईशिता ने 12th क्लास में 97.2% नंबर लाकर अपनी परीक्षा पास की।ईशिता की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार घर में आने वाले सभी शुभचिंतकों को मिठाई खिलाकर अपनी इस खुशी में सभी को शामिल कर रहे है।

 

 

Related posts

बहेड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत,

newsvoxindia

गांवों में चोरों का आतंक कहीं से  बाइक तो भैंस चोरी

newsvoxindia

सोना चांदी के दामों में आई तेजी , फेस्टो सीजन में और पकड़ेगा रफ़्तार ,यह है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment