News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बिथरी में डॉक्टर को बदमाशों ने चाकू मारकर किया घायल, घटना में डॉक्टर की पत्नी की मौत,

 

बरेली । बिथरी थाना क्षेत्र के गांव पदारथपुर में एक डॉक्टर के घर में डैकतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए सोमवार रात को जमकर उत्पात मचाया । इस दौरान डैकतों ने डॉक्टर फारुख आलम को  चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना में डॉक्टर फारुख की पत्नी की हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई।

 

 

बिथरी थाना क्षेत्र में हुई सोमवार की रात को डैकती की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी , एडीजी , आईजी सहित जिले के तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने डॉक्टर का दरवाजा यह खुलवाया की वह मरीज को दिखाना चाहते है । इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश घर में घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। जब डॉक्टर ने घटना का विरोध किया तो डॉक्टर को चाकू मारकर घायल कर दिया। कुछ ही देर में डॉक्टर भी बेहोश हो गया। यह देख डॉक्टर फारुख की पत्नी की नसरीन की तबियत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिवार के लोग महिला को डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए तो महिला को डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जल्द मामले का खुलासा होगा।

 

 

Related posts

 बदायूं में बदमाशों ने व्यापारी से सात लाख चउवन हजार लूटे

newsvoxindia

नवदिया झादा चौराहे की घटना का वीडियो वायरल, जिसने देखा बोला ऊपर वाले की नजर थी सीधी, देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

धार्मिक नसीहत :ऑनलाइन फैंटेसी मोबाइल ऐप्स से दूर रहें मुसलमान: मौलाना मो0 कैफ रजा खां कादरी,

newsvoxindia

Leave a Comment