News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली जोन में गोकशी के मामले में 54 गैंग है पंजीकृत , एडीजी जोन ने बताये यह आंकड़े ,

बरेली। यूपी पुलिस इनदिनों तस्करों के खिलाफ एक्शन में है। पुलिस ने बरेली जोन के 9 जिलों में 22397 गोकशी में लगे अपराधियों को पंजीकृत किया है। पुलिस ने जोन में 912 गौतस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 912 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर, 2 पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है।एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली जोन की 9 जिलों में पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाही की गई है, जहां से भी शिकायत हुई है वहां यह कार्रवाही की गई है।

 

एडीजी राजकुमार ने कहा कि जोन के 9 जिलों में 22397 गौतस्करों को पंजीकृत किया गया है। 975 गौतस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट , 912 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर , 2 पर एनएसए के तहत कार्रवाही की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जोन में गौकशी में लगे 54 गैंग पंजीकृत होने के साथ 489 लोगों की हिस्ट्री खोली गई है। 9 लोगों को जिला बदर करने के साथ 1 करोड़ से अधिक की सम्पतियों का जब्तीकरण की गई है।

Related posts

राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की जिला टीम का हुआ गठन ,

newsvoxindia

आज के किस राशि के जातक को होने जा रहा है फायदा और किसको नुकसान , देखे आज का राशिफल ,

newsvoxindia

Big ब्रेकिंग : एसटीएफ ने 26 लाख 90 हजार की फेक करेंसी के साथ तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment