News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सड़क दुर्घटना में बरेली पुलिस ने खोया अपना तेजतर्रार दरोगा , पुलिस परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई ,

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुए  सड़क हादसे में संजय कुमार की  मौत ,

 

बरेली : भोजीपुरा थाने में तैनात एक  तेजतर्रार दरोगा की सड़क  हादसे में अज्ञात वाहन से मौत हो गई।  बताया जा है कि वह घटना के वक्त वह ड्यूटी  पर थे इसी दौरान उन्हें एक तेजी से दौड़ते वाहन ने उन्हें अपनी  चपेट में लिया , जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।  दरोगा को पुलिसकर्मियों ने पड़ोस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मौत हो गई।  घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारीयों में हड़कंप मच गया।  मामले की जानकारी पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिवार को दी , इसके बाद वह भी बरेली पहुंच गए। बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन गमगीन माहौल में नम आँखों से दरोगा संजय को श्रद्धांजलि दी गई।  इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।  सभी पुलिसकर्मी घटना को लेकर  बेहद दुखी थे।

 

 

 

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दरोगा संजय कुमार  देर रात ड्यूटी पर थे , इसी दौरान किसी  वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी , जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को निजी अस्पताल  इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। एडीजी राजकुमार ने मीडिया को बताया कि  सब इन्स्पेक्टर संजय कुमार  वर्ष 1998 के बैच के थे , वह जिला बुलंदशहर के रहने वाले थे। आज उनकी सुबह भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बड़ी दुखद मृत्यु हुई है। पूरा पुलिस परिवार उनकी मौत से बेहद दुखी है। सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंतिम  विदाई दी है। उन्होंने यह भी कहा दिवंगत संजय कुमार के परिवार को वह आश्वस्त करते है कि पुलिस विभाग उनके साथ है किसी भी तरह की ड्यूज मिलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।  वह समय से दी जाए

Related posts

आजम खान कोर्ट में हुए हाजिर , 22 नवंबर को होगी सुनवाई ,

newsvoxindia

इस बार कई शुभ संयोगो में सावन, रहेगा अत्यंत मंगलकारी

newsvoxindia

रामपुर सांसद घनश्याम को लश्कर ए खालसा से परिवार सहित मारने की धमकी ,

newsvoxindia

Leave a Comment