समीर मुहम्मद जिला अध्यक्ष औरैया , डॉक्टर जफर खान जिलाध्यक्ष गौतम बुधनगर, अकरम चौधरी जिलाध्यक्ष गाजियाबा
बरेली । पिछले 6 माह से प्रदेश में भंग चल रहे आई एम सी संगठन का पुनर्गठन करते हुए आज बीस जिला अध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी की गई । आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की अनुमति से प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने आज बीस जिला अध्यक्षों की पहली लिस्ट जारी की इसमें सपा,बसपा,और राष्ट्रीय लोकदल से आए पदाधिकारियों को भी जगह देते जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिनमे प्रमुख रूप से सपा से आए समीर मुहम्मद को औरैया,डॉक्टर जफर खान को गौतम बुध नगर, और अकरम चौधरी को गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

इस के अतिरिक्त बसपा से आए सय्यद अतहर अली को झांसी,का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।आई एम सी के वरिष्ट नेताओ के साथ युवा वर्ग पर भी भरोसा जताते हुए जिला अध्यक्ष बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी है ।
नव नियुक्त जिला अध्यक्षों की सूची
नाम जिलाअध्यक्ष
(1) अब्दुल कयूम (गोण्डा)
(2) आबिद हुसैन ( सिद्धार्थ नगर)
(3) इमरान खान (बागपत)
(4) डॉक्टर शाहनवाज कुरैशी हापुड़
(5) मौलाना जावेद अख्तर बहराइच
(6) एडवोकेट स्वराज खान हाथरस
(7) समीर मुहम्मद औरैया
(8) अकरम अली चौधरी गाजियाबाद
(9) डॉक्टर जफर खान गौतम बुध नगर
(10) अकील कुरैशी आगरा
(11) नज़म सिद्दीकी कुंडा प्रतापगढ़
(12) मौलाना फुरकान रज़ा हरदोई
(13) सलमान उमर श्रावस्ती
(14) शोएब नज़ीर फतेहपुर
(15) सलमान खान लखीमपुर
(16) सैयद अतहर अली झांसी
(17) डॉ हाशिम अली चित्रकूट
(18) डॉक्टर शाहरून मलिक बिजनौर
(19) सैयद हुसैन कादरी सीतापुर
(20) राशिद खान को जिलाध्यक्ष जौनपुर मनोनीत किया गया है।
सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है के तीन माह में टीम गठित कर प्रदेश नेतृत्व को सूचित करें
उधर लिस्ट जारी करने से पूर्व आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के आवास पर मीटिंग हुई जिसमे आई एम सी प्रमुख ने निर्देश देते हुए कहा के ईद के तुरंत बाद सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाए मौलाना ने कहा के अति शीघ्र गांव गांव तक टीम गठित हो जानी चाहिए । मौजूद रहे डॉक्टर नफीस खान ,मुहम्मद नदीम खान ,मुनीर इदरीसी ,नदीम कुरैशी,अफजाल बेग डॉक्टर रिजवान अंसारी,मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,साजिद सकलेनी तकदीरुल हसन मौजूद रहे।