News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

दो लाख रुपए नही दिए तो वायरल कर दूंगा अश्लील वीडियो,पुलिस ने प्रेमी पर लिखा मुकदमा

मुमताज अली
बहेड़ी। प्रेमिका की अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमी, प्रेमिका से वायरल न क़रने के बदले दो लाख रुपए की मांग कर रहा है और दो लाख रुपए न देने पर प्रेमिका की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के पिता ने प्रेमी और उसके घर वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बहेड़ी क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति का कहना है कि जनसेवा केंद्र चलाने वाले एक युवक ने उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो बना ली औऱ उसको डिलीट क़रने के बदले 2 लाख रुपए मांग रहा है और 2 लाख रुपए न देने पर वीडियो वायरल क़रने  की धमकी दे रहा है और गाली गलौच कर रहा है। बताया जाता है कि दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनो की फोन से बात होती है। दोनो के परिवार वालो में शादी की बात भी चली थी लेकिन युवक के वाले शादी को तैयार नहीं है और वह 15 लाख रुपए की मांग कर रहे है। पुलिस ने युवक अनिल मौर्य पुत्र डाल चन्द्र, दुर्गा प्रसाद पुत्र डाल चन्द्र व डालचंद्र निवासीगण ग्राम लदपुरा थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Related posts

लड़की को भगा ले जा रहे युवक को राहगीरों ने पकड़ा

newsvoxindia

पीलीभीत में पति ने पत्नी की पलंग से बांधकर पिटाई , पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में ,

newsvoxindia

चांदी की चमक के साथ सोना भी चमका, यह है बाजार में भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment