बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र में एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की पत्थर मारके के हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम भेजने के घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी एकत्र किए। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर ग्रह क्लेश था । इसी बीच आज किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। इसी बात से आक्रोशित पति ने पत्नी के साथ मारपीट की ।इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने पास में रखा पत्थर मार दिया जिससे महिला मौके पर तपड़ तड़प कर मर गई।
इंस्पेक्टर भमोरा ने बताया कि एक पति ने मारपीट करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शव के पास से एक पत्थर भी मिला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा । पूछताछ में अभी पति पत्नी के बीच ग्रह क्लेश की बात सामने आ रही है।सीओ आंवला ने बताया कि मंगलवार दोपहर को देवचरा में प्रेमवती 42 वर्ष की हत्या की खबर भमोरा थाने में आई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजने के साथ मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।