बरेली । तहसील नवाबगंज के ग्राम भगौतीपुर में आज ग्राम प्रधान दफ्तर खान द्वारा आयोजित भीम आर्मी की नुक्कड़ सभा में बहुजन समाज के लोगों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला। सभा में भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, और वरिष्ठ नेता डॉ. मेव खुर्शीद खान विशेष रूप से मौजूद रहे।इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष वीरपाल सागर ने बसपा छोड़कर भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की।
साथ शाहिद सिंघानिया, पप्पू अंसारी, रमेश गंगवार सहित कई पूर्व प्रधानों और सैकड़ों समर्थकों ने भीम आर्मी का दामन थामा।सभा को संबोधित करते हुए विकास बाबू एडवोकेट और अन्य वक्ताओं ने ग्रामीणों को महापुरुषों की विचारधारा और भीम आर्मी संस्थापक लोकप्रिय सांसद नगीना चंद्रशेखर आजाद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह द्वारा दलित और मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी।