बरेली। पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना के आज भी समाजसेवा करने में लगे हुए है। आज जब उन्हें पता चला कि उनके वार्ड में नगर निगम का कैम्प लग रहा है तो वह खुद लोगों के घर गए और लोगों से नगर निगम के हाउस टैक्स जमा करने की अपील करने लगे । उनके अपील का यह असर हुआ कि सैदपुर हॉकिन्स वार्ड की जनता ने 3 लाख 15 हजार टैक्स के रूप में जमा कर दिए। बता दे कि वार्ड 55 सैदपुर हॉकिस मिनी बाईपास स्थित एक बैंकट हॉल में नगर निगम ने आज हाउस टैक्स कैंप आयोजित किया था ।
पूर्व सभासद दीपक सक्सेना ने क्षेत्रवासियों के बिल सही कराने एवं बिल जमा कराने में सहयोग किया था और वह खुद पूरे समय कैम्प में मौजूद रहे । उनके प्रयास से कैंप में लगभग 3:15 लख रुपए हाउस टैक्स के रूप में क्षेत्रवासियों ने जमा किये । कर अधीक्षक मुन्नाराम ने मौजूद लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करके लोगों का दिल जीत लिया । नगर निगम की ओर जानकारी दी गई है कि जो लोग कैंप का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उनके लिए अगले महीने एक और कैंप लगवाने का प्रयास किया जाएगा।