मुनीब जैदी
बरेली :एसएसपी की ओर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। लेकिन इस दौरान 173 अपराधी ऐसे भी हैं जो इस दुनियां से रुख़सत हो चुके है। लेकिन ऐसे हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो जाने के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट नष्ट कर दी।
अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न थानों में दर्ज गो-तस्करी, लूट, चोरी एवं नकबजनी के मुकदमों के आरोपितों की निगरानी के लिए यह कार्रवाई की गई है। जिसमें 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इनकी खोली गईं हिस्ट्रीशीट
थाना प्रेमनगर के मोहल्ला 173 मौलानगर निवासी हसीन पुत्र यासीन उर्फ कल्लू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के 03 अभियोग पंजीकृत है। थाना सीबीगंज के खना गौटिया निवासी आकाश कुमार गौतम पुत्र बिशम्बर दयाल के विरुद्ध लूट के 09 अभियोग पंजीकृत है।
थाना शीशगढ के मानपुर निवासी आरिफ पुत्र अफजाल उर्फ छोटे के विरुद्ध गोवध के 06 अभियोग पंजीकृत है। थाना आंवला के लक्ष्मपुर उर्फ लक्ष्मीपुर निवासी गवेन्द्र पुत्र बनवारी लाल लोधी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के 02 अभियोग पंजीकृत है। इसके साथ लक्ष्मपुर उर्फ लक्ष्मीपुर निवासी हीरालाल उर्फ नन्हे पुत्र हरीराम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के 02 अभियोग पंजीकृत है।
कल्याण उर्फ कल्लू उर्फ अनोखेलाल पुत्र होरीलाल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के 02 अभियोग पंजीकृत है।ग्वाल टोली पक्का कटरा निवासी शाहीद उर्फ शब्बन उर्फ शायर अली पुत्र सैय्यद अली के विरुद्ध हत्या रंगदारी में 05 अभियोग पंजीकृत है।थाना बहेड़ी के सुन्नीनगर हाल निवासी आसिफ उर्फ लंगडा पुत्र अब्दुल कादिर के विरुद्ध गोवध,पुश क्रुरूता हत्या का प्रयास के 07 अभियोग पंजीकृत है। इसी थाने के मोहम्मदपुर निवासी आमिर पुत्र मोहम्मद हनीफ के विरुद्ध गोवध पुश क्रुरूता के 10 अभियोग पंजीकृत है। टांडा निवासी खतीक उर्फ खलीक पुत्र लईक अहमद के विरुद्ध गोवध पुश क्रुरूता हत्या का प्रयास के 13 अभियोग पंजीकृत है।
मोहम्मदपुर निवासी मोनिश पुत्र हनीफ के विरुद्ध गोवध के 06 अभियोग पंजीकृत है। इसी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी मोहमद युसूफ उर्फ हफीज पुत्र मोहम्मद युनुस के विरुद्ध एनडीपीएस जुआ के 07 अभियोग पंजीकृत है। टांडा निवासी अमन पुत्र परवेज उर्फ पप्पू के विरुद्ध गोवध पुश क्रुरूता के 07 अभियोग पंजीकृत है। वही 173 अपराधी ऐसे भी हैं मृत हो चुके है ऐसे हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो जाने के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट नष्ट कर दी गईं है।