News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बेटी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को ग्रामीण ने कप्तान से लगाई गुहार

शीशगढ़। एक माह बाद भी दहेज लोभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर वादी मृतका के पिता ने एसएसपी बरेली को प्रार्थना पत्र देकर  बेटी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कराकर जेल भिजवाने की गुहार लगाई है।पीड़ित का आरोप है कि हत्यारोपी फोन कर जबरन समझौता करने का दबाव बनाने के साथ आपराधिक प्रवृति के लोगों को घर भेजकर समझौते के लिए धमका रहे हैं।हरपाल पुत्र जागन लाल निवासी बूँची की गोंटिया थाना शीशगढ़ ने एसएसपी बरेली को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार उसकी बेटी नीरज की दहेज़ की माँग पूरी न कर पाने पर दहेज़ लोभी बेटी के पति कुंवर पाल,सास जसोदा देवी ससुर तोताराम,जेठ भूपराम व देवर ऋषिपाल  निवासी ग्राम गणेशपुर गोंटिया थाना आँवला ने गत 3 सितंबर को सुबह 5 बजे हत्या कर दी थी।
हत्यारोपियों के खिलाफ उसी दिन आँवला थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमा दर्ज हुए एक माह बीतने के बाद भी पुलिस बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं।पीड़ित पिता के अनुसार उसनें 27 मई 2023को हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार बेटी नीरज का विवाह थाना आँवला के ग्राम गणेशपुर गोंटिया निवासी कुंवरपाल के साथ किया था।बेटी की शादी में दिए गए दहेज़ से ससुराली संतुस्ट नहीं थे।जो दहेज में मोटर साइकिल की माँग कर बेटी को प्रताड़ित करते थे।मांग पूरी न होने पर शादी के एक साल बाद ही  दहेज़ लोभी ससुरालियो ने गला दबा कर बेटी की हत्या कर दी।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट। रिश्तेदारी में आई महिला को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक , पिता ने पुलिस से की मामले की शिकायत,

newsvoxindia

आज प्रीति योग में करें भगवान गणेश की पूजा -होगी समृद्धि की बरसात ,जानिए, क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

होमगार्ड की बेटी को दोबारा अगवा करने के मामले में अधिवक्ता व कथित पत्रकार समेत चार पर केस दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment