News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

जंगल में घास काटने गई युवती के साथ गैगरेप, आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर किया वायरल,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।चाची के साथ घास काटने गई मजदूर की बेटी को गन्ने के खेत में खींचकर गाँव के ही दो लोगों ने गैंगरेप कर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में वायरल भी कर दिया।।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।आरोप यह भी है कि आरोपियों ने चाची को उनके दुपट्टे से पेड़ से बांधकर घटना को अंजाम दिया।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।शिकायत मिलने पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल को भेज दिया।
थाना क्षेत्र के एक गाँव की 20 वर्षीय युवती के अनुसार 6 दिसम्बर शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे वह अपनी चाची के साथ जंगल में घास काटने गई थी।तभी वहां पर गाँव के ही कादिर व माजिद आए। जिन्होंने आते ही चाची को पकड़कर उनके दुपट्टे से पेंड़ से बाँध दिया।उसके बाद आरोपी युवती को उठाकर  पास के गन्ने के खेत में ले गए और जबरन गैंगरेप कर वीडियो बना लिया।घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।साथ ही अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया।
घटना के बाद छुपते छुपाते युवती चाची के साथ अपने घर पहुँची।तथा फोन कर पिता को पूरी जानकारी दी।पीड़िता के पिता बाहर हर ईट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता है ।जो शनिवार शाम को घर पहुँचे तथा रविवार को बेटी को लेकर शीशगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की है।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले मे दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल को भेज दिया।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

न्यूजवॉक्स की खबर पर मोहर :संजीव सक्सेना को मिला सपा से मेयर का टिकट,

newsvoxindia

आज शनिदेव की पूजा से मिलेगी कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली ब्रेकिंग ।। अमित शाह कुछ देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

newsvoxindia

Leave a Comment