शीशगढ़।कस्बे के लोगों को बंदरो से निजात दिलाने को नगर पंचायत शीशगढ़ ने मथुरा से टीम बुलाकर नगर के चार स्थानों पर जाल लगवाए हैं।साप्ताहिक अभियान में आज चौथे दिन तक कुल 19बंदर पकड़े जा चुके हैं।जिनको टीम उत्तराखंड के जंगल में ले जाकर छोड़ेगी।ईओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि बंदर पकड़ने को मथुरा से फुरकान अल्वी पुत्र समसू के नेतृत्व में टीम आई है।
जो एक सप्ताह तक नगर में जाल लगाकर बंदर पकड़ने का काम कर रही है।अभी कस्बे में थाने की छत,भमसेन,दर्जी चौकऔर अगवाडा मोहल्ला कुल चार जगह जाल लगे हुए हैं।चार दिन में 19 बंदर पकड़े जा चुके हैं।फुरकान अल्वी ने बताया कि पकड़े गए बंदरों को उत्तराखंड के जंगल में छोड़ा जाएगा।