News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

मथुरा से आई टीम ने जाल लगाकर 19 बंदर पकड़े

शीशगढ़।कस्बे के लोगों को बंदरो से निजात दिलाने को नगर पंचायत शीशगढ़ ने मथुरा से टीम बुलाकर नगर के चार स्थानों पर जाल लगवाए हैं।साप्ताहिक अभियान में आज चौथे दिन तक कुल 19बंदर पकड़े जा चुके हैं।जिनको टीम उत्तराखंड के जंगल में ले जाकर छोड़ेगी।ईओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि बंदर पकड़ने को मथुरा से फुरकान अल्वी पुत्र समसू के नेतृत्व में टीम आई है।
जो एक सप्ताह तक नगर में जाल लगाकर बंदर पकड़ने का काम कर रही है।अभी कस्बे में थाने की छत,भमसेन,दर्जी चौकऔर अगवाडा मोहल्ला कुल चार जगह जाल लगे हुए हैं।चार दिन में 19 बंदर पकड़े जा चुके हैं।फुरकान अल्वी ने बताया कि पकड़े गए बंदरों को उत्तराखंड के जंगल में छोड़ा जाएगा।

Related posts

सोशल मीडिया से चुनावी मझधार पार करने का दम भर रहे नेता जी

newsvoxindia

सुसरालियों को फंसाने के लिए ब्लेड मारकर थाने पहुंचा युवक ,

newsvoxindia

शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शिवरात्रि की रही धूम, दिन भर मंदिरों में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शिवरात्रि की रही धूम, दिन भर मंदिरों में चला पूजा अर्चना का सिलसिलापूजा अर्चना का सिलसिला

newsvoxindia

Leave a Comment