फ़र्ज़ी संतोष टंडन का खेल…. लग रहा था चूना….पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
बरेली : असली -नकली के फेर में फ़सी इज्जत नगर पुलिस कों एक बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी। इज्जतनगर पुलिस ने एक ऐसे शख्स कों गिरफ्तार किया है जिसकी 2003 में मृत्यु हो चुकी थी। लेकिन आरोपी मृतक की जगह लेकर फर्जी एग्रीमेंट कराकर रुपयों का लेनदेन कर रहा था।
संतोष टंडन की रचित कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। लेकिन कहानी पूरी तरह अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है।पीलीभीत के राइस मिलर से संबंधित जमीन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने फर्जी संतोष टंडन को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि महीनेभर पहले इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी इलाके की एक बेशकीमती जमीन के स्वामित्व का मामला सामने आया। इस जमीन का पीलीभीत निवासी राइस मिल मालिक अर्पित अग्रवाल व उसके साथियों ने संतोष टंडन नाम के शख्स से बैनामा कराने का दावा किया था। जबकि एक अन्य शख्स कमलजीत सिंह का दावा था कि संतोष टंडन की 2003 में मौत हो चुकी है। टंडन से इस जमीन का बैनामा जीवित रहते उनके पिता ने कराया था।
बेटी ने संतोष टंडन को बताया फर्जी 2003 में हुई थी मृत्यु
थाना इज्जतनगर के आवास विकास जनकपुरी निवासी प्रियंका टंडन पुत्री संतोष टंडन ने एक तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया उनके पिता संतोष टंडन की मृत्यु 2003 में हुई। उनके पिता की जगह कोई फर्जी शख्स संतोष टंडन बनकर जमीन के अभिलेख तैयार कर फर्जी एग्रीमेंट कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया।
पुलिस की पूछताछ में खतरियान बिहारीपुर निवासी आरोपी गणेशीलाल के तीन बेटे थे संतोष टंडन,विजय टंडन और किशन टंडन जिसमें संतोष टंडन की 2003 में मृत्यु हो गई इसके अलावा दोनों भाइयों की भी मृत्यु हो चुकी है। आरोपियों ने बताया कि उनको बनाकर लगी कि तीनों भाइयों के नाम से फरीदपुर चौधरी में एक जमीन अभिलेखित है। तीनों भाइयों में से संतोष टंडन का आधार कार्ड नहीं बना था। इस बीच इसकी जानकारी आरोपी नन्हे बबलू कश्यप और प्रधान तथा ख्वाज़ुद्दीन कों हुई जमीन महंगी और बेशकीमती थी। तीनों आरोपियों ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले उस जमीन में किशन टंडन को मृत दिखाया उसके बाद उस जमीन को संयुक्त रूप से संतोष टंडन विजय टंडन के नाम दर्ज कराकर पावर ऑफ अटॉर्नी संतोष टंडन के नाम करा दी। आरोपियों ने राजू उर्फ राजदीप को मृतक संतोष टंडन के स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया। आरोपियन संतोष टंडन का आधार कार्ड बनवाया उसी आधार कार्ड पर बैंक खाता भी खुलवा लिया। इस बीच फर्जी तरीके से उस बेशकीमती जमीन का 50 लाख में फर्ज़ी एग्रीमेंट कराया गया। पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों में थाना सीबीगंज के मथुरापुर निवासी बबलू कश्यप पुत्र कुंदन लाल, तीलियापुर निवासी ख्वाजुद्दीन पुत्र फईमुद्दीन, थाना बुता के सहजनपुर हेतराम निवासी राजू पुत्र सतीश चंद्र कों पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसमें तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। एसपी सिटी मनोष पारीक ने कहा पुलिस ऐसे आरोपियों की भी तलाश करेगी जिन्होंने फर्ज़ी संतोष टंडन के गवाह के रूप में आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज तैयार करवाए पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
रुपयों की ज़रूरत थी इसलिये ऐसा किया
आरोपी संतोष टंडन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा पैसों की जरूरत थी इसलिए ऐसा किया। पता था जो कर रहा हू वों गलत है लेकिन रुपयों की ज़रूरत के लिये यह सब करना पड़ा।
वर्जन…
एसपी सिटी मानुष पारिक के मुताबिक पुलिस ने फर्जी संतोष टंडन को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो अन्य और लोग हिरासत में लिए गए हैं। संदेह के आधार पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है