बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के हाईवे से चार दिन पहले लापता हुए युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक अपने घर काम की बात कहकर निकला था उसके बाद उसका शव बुधवार को फरीदपुर हाईवे से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि शव को पोस्टमार्टम पर भेजने पहले मृतक की शिनाख्त मणिनाथ निवासी रवि शर्मा के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक पुलिस को फरीदपुर हाईवे पर एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली।
जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की। जिसमें युवक का नाम मढ़ीनाथ निवासी रवि शर्मा बताया गया।रवि शर्मा चार दिन पहले रविवार को घर से काम के लिए कह कर गए थे। वही उसके बाद उनका शव मीरगंज के हाईवे किनारे पड़ा मिला।पोस्टमार्टम पर बदहवास खड़ी पत्नी और बेटा अपने पिता की हत्या की बात कह रहे थे। मृतक की पत्नी का कहना था उनका पति रवि शर्मा शहामतगंज में घी व्यापारी के यहां काम करता था। मालिक उसका उत्पीड़न करता रहता था।जिसको लेकर मलिक ने कई बार रवि को पीटा भी था।परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके मालिक ने हत्या कर शव हाईवे पर फिंकवा दिया। फिलहाल परिजनों ने आरोपी मलिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।
