बरेली के किला थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पिता ने अपने बेटे पर जान लेने के हमले के मामले पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने घटना के एक आरोपी तौसीन को गिरफ्तार कर लिया था । आज पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपी समीर उर्फ सरफराज को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
। किला पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की थी । घटना के संबंध में। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । आज एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।किला पुलिस ने बताया कि थाना किला पर 21 जनवरी को पीड़ित के पिता शफकत यार खाँ निवासी जखीरा ने थाने पर अपने बेट नवाज पर जान से मारने के प्रयास की शिकायत की थी ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109/115(2)/131/351(3) के तहत आरोपी तौसीन सहित 4 आरोपियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इसी मामले में किला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा में वाछिंत आरोपी तौसीन पुत्र गुलाब नि0 जखीरा को मुखबिर की सूचना पर किला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इसी मुकदमे का अन्य वांछित समीर उर्फ सरफराज को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही पुलिस ने मिले साक्ष्य के आधार पर मुकदमें में पुलिस ने आरोपी के ऊपर धारा 3(5) बीएनएस की बढौत्तरी भी कर दी है । किला पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी समीर के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।