News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

दशकों से खराब पड़ी गांव की सड़क, 10 हजार की आबादी के लिए बनती है परेशानी का सबब

शीशगढ़।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कुर्सी संभालते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी भी तमाम गांव की सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।बरसात के मौसम में सड़के तालाब बन जाती हैं। ब्लॉक शेरगढ़ के गांव जाफरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शीशगढ़ धनेटा रोड से गांव की नदी पर बनी पटरी तक जाने वाली लगभग 600 मीटर लम्बी सड़क दशकों से खराब पड़ी है।
गांव के लोगो की जमीनें नदी के पार है,।सड़क खराब होने से खेती भी  प्रभावित होती है। चुनाव के दौरान प्रत्याशी जुमले देकर निकल जाते हैं। लेकिन बाद में कोई सुध नहीं लेता।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगो के अलावा आसपास के गांव बल्ली,हसनपुर, नगला, गुलाड़िया लखीमपुर, ढकिया, शीशगढ़, गिरधरपुर, बिल्सा आदि दर्जनों गांवों की लगभग 10 हजार की आबादी इस रास्ते से होकर निकलती है। कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से  शिकायत करने के बाद भी आज तक किसी ने उनकी समस्या नहीं सुनी।ग्राम प्रधान से संबंध में बात करनी  चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Related posts

झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार  तिरंगा यात्रा में हुए शामिल , डीएम ने भी कई कार्यक्रम की शिरकत

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में चोरों ने कई घरों को बनाया अपना शिकार

newsvoxindia

सुनो सरकार :  बहेड़ी की फरीदपुर रोड़ नहीं बनने से जनता हुई परेशान , अब जनता जनप्रतिनिधियों से मांगे जबाव,

newsvoxindia

Leave a Comment