News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

पुराने मकान की जर्जर छत गिरने से पांच की मौत , कई घायल 

बारिश में हुआ हादसा , सीएम ने घटना का लिया संज्ञान 
यूपी के प्रयागराज में मंगलवार को  मकान का एक हिस्सा गिरने से पांच  लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते मुट्ठी गंज के हटिया में एक पुराने मकान का हिस्सा गिर गया।  जब यह हादसा हुआ उस समय कई लोग बिल्डिंग के नीचे खड़े थे।  घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे के नीचे से तीन लोगों के शव निकाले जबकि इलाज के दौरान अस्पताल में तीन लोगों ने डीएम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही अधिकरियों में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंच गए।  इस दौरान अधिकारी व्यवस्थाओं को देखते रहे और हरसंभव अपने स्तर से कोशिश करते रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा जिंदगियों को बचाया जा सके।
दरसल  हटिया क्षेत्र का  मकान  पुराना होने के साथ जर्जर हालत में था।    मकान के नीचे दुकान भी है। मंगलवार दोपहर बारिश में मकान का बारजा गिर गया जिसमें 3 लोगो की तो मलबे में दबने से मौत हो गई।   2 लोगो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  इस हादसे में 9 लोग घायल भी बताये जा रहे  है जिसमे 3 लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है । मुख्यमंत्री योगी  ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और सभी का मुफ्त इलाज करने का आदेश दिया है। DM संजय खत्री के मुताबिक मृतकों संख्या चार है।  तीन की हालत नाजुक हैं।  सभी घायलों का इलाज चल रहा है।  सरकार की तरफ से  पीड़ित परिवार को 4 लाख  रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा

Related posts

राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजे में करोड़ों का घोटाला, मामले की जांच शुरू ,

newsvoxindia

जानिए डेपापीर मंडी में फलों के क्या चल रहे है  दाम ? देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

फहद और स्वरा की शादी में राहुल सहित कई दिग्गज हुए शामिल,कल बरेली में ग्रांड पार्टी

newsvoxindia

Leave a Comment