News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

ध्वज फहरा कर अगरास गांव के पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को गांव अगरास में लगने वाला पांच दिवसीय प्राचीन ध्वजा मेला का जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तेजेश्वरी सिंह ने ग्रामीणों के साथ ध्वज फहरा कर मेले का शुभारंभ किया।
मेला कमेटी अध्यक्ष दर्पण सिंह और संरक्षक अमित सिंह ने बताया आजादी मिलने के पहले से ग्रामीणों के द्वारा मेला लगाया जा रहा है। पांच दिवसीय मेला 13 सितंबर से 18 सितंबर तक पांच दिवसीय मेला लगेगा। करीब 100 से अधिक गांव के लोग इस मेला में आते है।

Advertisement

 

 

मेले में कमेटी के द्वारा कृष्ण लीला मंचन के लिए फर्रुखाबाद से कलाकारों की एक कंपनी बुलाई गई है। जो रात दिन मंचन करेगी। मेले में झूला, मिठाई की दुकानें और अन्य दुकानें सैकड़ो की संख्या में लगाई जाएंगी। मेला स्थल पर महापुरुष बाबा के नाम से देव स्थल है। जिसकी लोग पूजा अर्चना करके मुरादे मांगते है। मेले में पुलिस बल भी तैनात है।

Related posts

नगर में हुई हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर की छमाही फातिहा

newsvoxindia

एक गूंज संस्था ने पेड़ लगाने के  लिए बच्चों को किया जागरूक , दिलाई शपथ

newsvoxindia

भाजपा कार्यालय पर मनाई गई संत गाडगे बाबा की जयंती 

newsvoxindia

Leave a Comment