फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को गांव अगरास में लगने वाला पांच दिवसीय प्राचीन ध्वजा मेला का जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तेजेश्वरी सिंह ने ग्रामीणों के साथ ध्वज फहरा कर मेले का शुभारंभ किया।
मेला कमेटी अध्यक्ष दर्पण सिंह और संरक्षक अमित सिंह ने बताया आजादी मिलने के पहले से ग्रामीणों के द्वारा मेला लगाया जा रहा है। पांच दिवसीय मेला 13 सितंबर से 18 सितंबर तक पांच दिवसीय मेला लगेगा। करीब 100 से अधिक गांव के लोग इस मेला में आते है।
मेले में कमेटी के द्वारा कृष्ण लीला मंचन के लिए फर्रुखाबाद से कलाकारों की एक कंपनी बुलाई गई है। जो रात दिन मंचन करेगी। मेले में झूला, मिठाई की दुकानें और अन्य दुकानें सैकड़ो की संख्या में लगाई जाएंगी। मेला स्थल पर महापुरुष बाबा के नाम से देव स्थल है। जिसकी लोग पूजा अर्चना करके मुरादे मांगते है। मेले में पुलिस बल भी तैनात है।