बरेली । सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में बुधवार को चोरी छिपे चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में चार बजे के आसपास हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है साथ ही मलबे में और लोगों के दबे होने की उम्मीद भी जताई गई है। जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर गांव में चोरी छिपे आतिशबाजी तैयार की जा रही थी इसी दौरान रहमान के घर धमाके के साथ पड़ोस के चार घर धराशायी हो गए । घटना से गांव मे हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाया । हालांकि गांव में धमाके से धुंआ धुंआ हो गया। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
स्थानीयों के मुताबिक एक मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी। इसी मकान में पहला धमाका हुआ है। फिर एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाकों के आवाज के साथ गांव धुंआ धुंआ हो गया , लोग डर के अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए है और मामले की पड़ताल में जुट गए है। सीओ मीरगंज गौरव सिंह का कहना है कि मलबे को हटाया जा रहा है। इसके बाद ही वह हादसे में मरने वालों के बारे में कुछ कह पाएंगे।