पुलिस ने कहा मृतक था नशे का आदी ,
मृतक 9 दिनों से अपने घर से था लापता ,
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह से एक युवक का शव सड़ी गली हालत में रहपुरा अंडरपास मंदिर के पास पड़ा होने की खबर से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि युवक फतेहगंज क्षेत्र की कॉलोनी के रहने वाले बृजेश शर्मा पुत्र गंगा राम का है। युवक पिछले 9 दिनों से अपने घर से लापता था। मृतक के पिता गंगाराम ने बताया कि उनका बेटा बृजेश 22 अक्टूबर से लापता था।
वह उसके बरामदगी के लिए थाने भी गए लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उनके बेटे की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने युवक के शव के पास से कुछ नशे के इंजेक्शन भी बरामद किये है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि आज फतेहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरापुर रोड़ से झाड़ियों से एक अज्ञात का शव बरामद हुआ हैं। मृतक की पहचान बृजेश शर्मा निवासी वसंत कॉलोनी फतेहगंज पश्चिमी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की छानबीन में युवक नशे का आदी पाया गया है। उसके शव के पास से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए है।