News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

फतेहगंज पश्चिमी  की घटना : गंगा में डूबे युवक और बच्ची का नहीं लग सका पता , परिवार वाले हुए ना उम्मीद !

प्रशासन का दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी ,
Advertisement

 

राजकुमार,

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के गांव भोलापुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले गंगा के मेले में गंगा स्नान करते हुए एक बच्ची के साथ तीन युवक डूब गए थे। घटना की जानकारी होते है घाट पर मौजूद गोताखोरों के साथ स्थानीय लोगों ने प्रयास करके दो युवकों को बचा लिया था लेकिन  एक बच्ची के साथ एक युवक का देरशाम तक पता  नहीं चल सका है।  दूसरी तरफ प्रशासन का अभी रेस्क्यू इस उम्मीद के साथ चला रखा है शायद डूबे बच्चों के बारे में कोई जानकारी हो सके।  वही  डूबी बच्ची और युवक के परिवार के लोग घटना के कई घंटों के बाद भी बच्चों का पता नहीं लगने से ना उम्मीद होते जा रहे है और उनका रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गंगा में डूबे मुबारक पुर निवासी प्रदीप व बहादुर पुर निवासी सूरज पाल की बच्ची डूब गई थी ।  लेकिन अभी तक दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

 

 

 

प्रशासन ने बुधवार को मीरगंज तहसीलदार राम नयन सिंह के साथ लेखपाल नरेश कुमार कानून गो हरिद्वारी लाल व द्वितीय बटालियन पीएसी सीतापुर बाढ़ राहत दल के 11 सदस्यों की टीम प्रभारी पुत्तू लाल वर्मा कांस्टेबल सूरज भान,सुभम सिंह,अजीत सिंह, नरेंद्र नाथ यादव, अमित वर्मा,अनुज शर्मा,शरद दुवे,रमन सिंह, दीपक वर्मा, दीपक कनौजिया ने गंगा घाट पर पहुंचकर मोटर वोट से शव तलाश करने को लेकर गंगा में मोटर वोट से पानी को मथना शुरू किया। और भोलापुर गंगा घाट से लेकर मीरापुर गौतारा तक गंगा के पानी को मथा गया। जिससे कि यदि पानी में नीचे रेत में कहीं शव फंसा हो तो ऊपर की ओर उतारा कर बाहर आ जाएं। काफी प्रयास के बाद भी दोपहर 1 बजे तक शव नहीं मिला।घाट पर थाना प्रभारी राजेश सिंह,एसआई अवधेश कुमार के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहीं।मृतक के रोते-बिलखते परिवार के लोगों ने थाना क्षेत्र के गांव बिथम नोगमा की खेवी गौंटिया के तैराक जिसमें मूल चंद, झूंडे लाल, चन्द्र पाल,मान सिंह, देवेंद्र पाल ने गंगा में उतर कर शव को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

स्कूल गए छात्र की तालाब में डूबने से  मौत, परिवार ने स्कूल स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप,

newsvoxindia

धार्मिक नसीहत :ऑनलाइन फैंटेसी मोबाइल ऐप्स से दूर रहें मुसलमान: मौलाना मो0 कैफ रजा खां कादरी,

newsvoxindia

भारत जोड़ो पार्टी ने ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर भेजी चादर

newsvoxindia

Leave a Comment