News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में व्यापारी से लूट का प्रयास

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की अगुवाई में एसएसपी से मिलने के बाद करीब शुक्रवार को अपना शोरूम बंद करके घर लौट रहे व्यापारी से लूट के प्रयास का मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर सीसी टीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

पुलिस ने जल्द लूट खुलासे का दावा किया है।
कस्बा के मोहल्ला साहूकारा निवासी शिवओम अग्रवाल की कस्बा में इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों का शोरूम है। शुक्रवार की रात 7.29 बजे शिवओम अग्रवाल दुकान बंद कर थैला लेकर घर जा रहे थे। सीकों वाली गली में जैसे ही व्यापारी अपने घर की ओर मुड़े पीछे से आए लुटेरे ने उनके हाथ से थैला छीन लिया। शिवओम के शोर मचाने पर पास में खड़े सोनू ने लुटेरे से भिड़ गए।

 

 

उन्होंने जान जोखिम में डालकर व्यापारी का थैला लुटेरे से छीन लिया। यह देखकर लुटेरा भाग गया। लुटेरे का पीछा करते समय गिरने से शिव ओम अग्रवाल घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ को हिरासत में लिया है। व्यापारी ने बताया थैले में पैसे और दुकान की चाबी रखीं थी।शनिवार को व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल की अगुवाई में पीड़ित व्यापारी के समर्थन में व्यापारियों ने कार्यवाही की मांग की।जिस पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने दोपहर के बाद रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

Related posts

बदायूं की दर्दनाक घटना : अलाव से चारपाई में आग लगने से मासूम बच्ची की जलकर मौत,

newsvoxindia

 बेटी कोहरा है मत जाओ , मां ऑफिस है – कुछ देर जाने के बाद आ गई मौत की खबर 

newsvoxindia

किच्छा नदी का जाएजा लेने पहुंचे तहसीलदार, ग्रामीणों को सुरक्षा और बचाव के बताये तरीके 

newsvoxindia

Leave a Comment