News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

भू-माफियाओं से परेशान किसान पानी की टंकी पर चढ़ा, 4 साल से काट रहा अधिकारियों के चक्कर

आदर्श

मीरगंज- सरकार भले ही दबंगों और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही हो, बावजूद इसके बरेली जिले में दबंग भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जबकि जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी करते नजर आ रहे हैं। जिसका नतीजा ये हुआ कि बीते शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर बरेली गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा।

Advertisement

 

 

 

इसके बाद अधिकारियों की नींद खुली और अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। लेकिन अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मीरगंज से भी भूमाफियाओं पर अफसरों की मेहरबानी का मामला सामने आया है। जहां किसानों की 300 बीघा जमीन पर दबंग भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया।

 

 

जब चार साल बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार सुबह मनकरी गांव का निवासी किसान हिमांशु परेशान होकर मीरगंज तहसील परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ गया और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह समझा बुझाकर पीड़ित किसान को नीचे उतारा गया। वहीं किसान के टंकी पर चढ़ने के बाद तहसील प्रशासन ने आज ही लेखपालों की टीम गठित कर पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर युवक ने कई बार तहसील में धरना व जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत की. लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद परेशान होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपने खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग करने लगा।

 

पुलिस प्रशासन ने नीचे उतारा
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस-प्रशासन को मिली वे इस युवक को नीचे उतारने का प्रयास करने लगे. काफी समझाने के बाद युवक को नीचे उतारा जा सका. मामले को लेकर मीरगंज एसडीएम ने बताया कि एक युवक आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है, जिसे पुलिस की टीम उतारकर ले आई है. युवक की काउन्सलिंग की गई है।

 

 

युवक को कार्रवाई का दिया भरोसा
एसडीएम ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने उसकी भूमि पर कब्ज़ा किया हुआ है, जिसके संबंध में स्थानीय लेखपाल को अवगत कराया गया है. युवक को आश्वस्त किया गया है कि उसकी समस्या का निराकरण अवश्य किया जाएगा ताकि वह भविष्य में इस तरह का कोई और कदम न उठाए.

Related posts

बरेली कोतवाली  देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन ,गृह मंत्रालय जारी की रैंक 

newsvoxindia

नॉनवेज बनाने के लिए मना करने पर पोते ने दादा की थी हत्या, पुलिस ने पूर्व एमईएस कर्मी की हत्या का किया खुलासा

newsvoxindia

इस बार कई संयोगों को संजोकर आ रही है मकर संक्रांति

newsvoxindia

Leave a Comment