News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

मीरगंज में सांड के हमले में किसान की गई जान 

बरेली : जिले में सांड के उत्पात से जुड़ी कई खबरें आना आम हो  चुकी है।  वही प्रशासन ने भी देहात से लेकर शहर तक आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान भी चला रखा है फिर भी कोई ना कोई अप्रिय खबर आई ही जा रही है। इसी क्रम में मीरगंज थाना क्षेत्र के सीहोर गांव में एक सांड ने हमला कर किसान  जागन लाल पिता हरसहाय  की जान ले ली।  इसके बाद  भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे।
तीन चार घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो किसान नेताओं में रोष पैदा हो  गया। इसके बाद किसान नेताओं  ने मृतक के लिए प्रशासन से 10 लाख  के तत्काल मुआवजा देने की मांग कर डाली और ना देने पर जल्द  आंदोलन की धमकी भी दे डाली। किसान यूनियन टिकैत के नेता चौधरी सुधीर कुमार बालियां ने कहा कि उनकी मांग है किसानों को जल्द आवारा पशुओं से उन्हें निजात दिलाई जाए। खबर लिखे जाने तक एसडीएम मीरगंज के पहुंचने की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

आज एकादशी में भगवान सूर्य के साथ करें श्री हरि की आराधना ,जानिए विधि और क्या कहते हैं आपके सितारे,

newsvoxindia

हाफिजगंज में बुजुर्ग महिला की रेप के बाद मौत ,आरोपी गिरफ्तार

newsvoxindia

आईएमसी और मुस्लिम मजलिस के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन 

newsvoxindia

Leave a Comment