प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कर्मचारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

SHARE:

बरेली।  एन्टी करप्शन टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संप्रति वैज्ञानिक सहायक को  सोमवार को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की अचानक हुई कार्रवाई से प्रदूषण बोर्ड के कार्यालय में हड़कंप मच गया। एन्टी करप्शन से मिली जानकारी के मुताबिक  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में तैनात संप्रति वैज्ञानिक सहायक किला थाना क्षेत्र के शाहिद हुसैन से एक अस्पताल की एनओसी जारी करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग रहा था ।

इस सम्बन्ध में जब  शिकायतकर्ता ने  रिश्वत देने से इंकार किया तो उस  स्थिति में उसे परेशान किया जाने लगा।  पीड़ित ने मामले की शिकायत एन्टी करप्शन के दफ्तर में आकर की। इसके बाद उच्चाधिकारियों से निर्देशन के बाद  अधिकारी को ट्रैप करने का फैसला लिया गया। सोमवार को 11 बजे शिकायतकर्ता  विपिन कर्णपाल के दफ्तर में 20 हजार की रिश्वत देने गया तभी टीम ने विपिन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!