News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

डबल डेकर बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में आठ लोग घायल

मीरगंज।: लोहा पट्टी निवासी अशोक कुमार बरेली चनेटी लाल फाटक से ट्रैक्टर ट्राली में सीमेंट की बोरियां लेकर ला रहा था। ट्रैक्टर को बरेली स्थित थाना भुता के मवरेजपुर नवदिया निवासी मनोज कुमार चला रहा था। जिला कानपुर के थाना कानपुर देहात स्थित सिकंदरा निवासी शिव यादव यात्रियों से भारी डबल डेकर बस अयोध्या से देहरादून लेकर जा रहा था।

Advertisement

 

 

नेशनल हाईवे स्थित धनेली पूर्वी ओवर ब्रिज पर गुरुवार तड़के 4 बजे डबल डेकर बस की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर दो टुकड़ों में टूट गया। वहीं सीमेंट से भरी ट्राली ओवर ब्रिज के डिवाइडर और दूसरी लेन के बीच लटक गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक मनोज कुमार और ट्रैक्टर पर बैठा अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बस चालक सहित बस में बैठे मुजफ्फरनगर के थाना तीतावती स्थित लाखन निवासी उत्तम, हरिद्वार स्थित रुड़की के मिलाप नगर निवासी प्रशांत गुप्ता, हरिद्वार स्थित थाना रानीपुर के आईएचडीसी रानीपुर निवासी धीरेंद्र सिंह, मेरठ के थाना बिलारी गेट स्थित कीदारी नगर गली नंबर 3 निवासी हजीम और देहरादून के थाना बौनी पोखरी स्थित मौजारानी पोखरी निवासी आजम घायल हो गए।

 

 

एंबुलेंस से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोहा पट्टी निवासी वीरपाल ने बताया कि उसके मकान का निर्माण कर चल रहा है। जिसके लिए उसका भाई अशोक कुमार बरेली से सीमेंट की बोरियां खरीद कर किराए की ट्रैक्टर ट्राली से लेकर आ रहा था।

 

 

पीछे से आ रही बस ने ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हल्का दरोगा राम आशीष ने बताया कि डबल डेकर बस और सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई थी। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Related posts

फतेहगंज पूर्वी में सर्व पूज्यविघ्न विनाशक भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,

newsvoxindia

पूर्व मंत्री छत्रपाल सहित विधायक अताउर्रहमान ने डाला वोट

newsvoxindia

 बेटी कोहरा है मत जाओ , मां ऑफिस है – कुछ देर जाने के बाद आ गई मौत की खबर 

newsvoxindia

Leave a Comment