बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चेतराम में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । महिला ने करीब दो साल पहले अनीस उर्फ राजू अंसारी से दो साल पहले प्रेमविवाह किया था तभी से दोनों के बीच दहेज को लेकर घरेलू कलह था । महिला करीब साथ माह का बेटा भी है। ग्रामीणों के मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र की सायमा पठान ने सोमवार 10 बजे के आसपास फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सायमा पठान के पिता की भी मौत हो चुकी है। परिवार में विधवा मां के अलावा कोई नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं घटना के बाद से महिला का पति अनीस अंसारी मौके से फरार है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने मीडिया को बताया कि महिला के शव को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचायतनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है। मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि ने घर में फांसी लगाकर जान दी है। गले निशान भी मिले हैं। 2 साल पहले शादी हुई थी। काफी दिन से पति व अन्य ससुरालिए दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मायके पक्ष की तहरीर पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की कार्रवाई पुलिस कर रही है।