News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

दुल्हन के साथ दूल्हे के दोस्तों की सेल्फी लेने की कोशिश पड़ी भारी, दुल्हन ने बारात की वापस

मुनीब जैदी

बरेली : फरीदपुर में अजीबो -गरीब एक मामला सामने आया है। जहां दूल्हे के दोस्तों की हरकत की वजह से शादी का मज़ा किरकिरा हो गया। उसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि थाना चौकी तक की नौबत आ गई। दुल्हन पक्ष को मनाने के लिए रात भर पंचायत भी चली लेकिन वों भी नाकामयाब रही। उसके बाद बरात बिना दुल्हन के घर वापस आ गई।

 

मामला थाना फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव में धूमधाम से बरात फर्रुखपुर से पहुंची। हालांकि शादी समारोह मंदिर के परिसर में रखा गया था जहां विवाह समारोह आयोजित किया गया था। जयमाला से पहले लग्न का कार्यक्रम होना था। इस बीच दुल्हन सर्जरी संवरी हुई बरात घर के एक कमरे में बैठी हुई थी। दूल्हा पक्ष के साथ उसके दोस्तों ने बारात घर में प्रवेश किया। दूल्हे के दोस्त नशे में डूबे हुए थे पता नहीं दूल्हे के दोस्तों को क्या सूजा उन्होंने दुल्हन के कमरे की ओर रुख किया। ढेर सारे दोस्तों को देखकर दुल्हन हैरान और परेशान हो गई इस बीच दूल्हे के दोस्त दुल्हन के साथ सेल्फी लेने लगे।

 

 

 

 

ये बात दुल्हन के भाई को नागवार गुजरी। दुल्हन के भाई ने दोस्तों से इसका विरोध किया तो हतापाई की नौबत आ गई। ये मंज़र देख दूल्हे का भाई भी वहां पहुंच गया। जिसके बाद दूल्हे के भाई और दोस्तों ने मिलकर दुल्हन के भाई की खूब पिटाई की। जिसके बाद बारात में हंगामा शुरू हो गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को थाने में बंद कर दिया उसके बाद रात भर पंचायत चली। लेकिन बाद भी दुल्हन पक्ष शादी को तैयार नहीं हुआ। दूल्हे राजा कों अपनी दुल्हन के बिना घर जाना पड़ा।

Related posts

कावड़िये की ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर मौत , मृतक के परिवार में मचा हड़कंप,

newsvoxindia

बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी , पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ,

newsvoxindia

Bareilly news :भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव,

newsvoxindia

Leave a Comment