बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को डिप्टी सीएमओ की कार चोरी होने की घटना सामने आई थी। आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जब घटना को अंजाम दिया था तब डिप्टी सीएमओ पवन कपाही की मां की गाड़ी में ही बैठी हुई थी। तब आरोपी ने दुस्साहस करते हुए डिप्टी सीएमओ की मां को गाड़ी से फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गया था। तब से आरोपी गाड़ी के नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था।
प्रेमनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार 3 बजे के आसपास आरपीएफ गेट के पास आरोपी मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहम्मद रज़ा निवासी गुलाब नगर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी सीएमओ की कार चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बिलाल को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया है। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
