रामपुर मे आयोजित पसमांदा सम्मेलन में  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की शिरकत, बताई सरकार की योजनाएं,,

SHARE:

कार्यक्रम में मुख्तार अब्बास नकवी भी हुए शामिल ,

मुजस्सिम खान ,
रामपुर : भाजपा की  नजर अब पसमांदा  मुसलमानों पर हैं , इसी क्रम में  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रामपुर पहुंचकर , अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में शिरकत करने साथ  केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं योजनाओं को सम्मेलन में आए मुसलमानों के सामने रखा है।  उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होकर इन योजनाओं के लाभ में किसी तरह का कोई भेदभाव ना होने की बात कही है।

 

उत्तर प्रदेश में जनपद रामपुर समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है ऐसे में यहां पर उपचुनाव का माहौल है इसी को लेकर भाजपा ने मुस्लिमों की तरफ रुख करते हुए रामपुर को चुना है कारण साफ है यहां पर भाजपा के मुस्लिम बड़े चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी को यहां की जनता ने सर माथे पर बैठा कर लोकसभा की कुर्सी तक पहुंचाया था। महात्मा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली की अगुवाई में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए।  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी एवं सरदार बलदेव सिंह ओलख उपस्थित रहे।

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पत्रकारों से रूबरू कर कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकारों ने संचालित योजनाओं में  किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया है सबको बराबरी का हक दिया है.  ऐसे में पसमांदा मुस्लिमों के बारे में भी दोनों सरकारें काफी कुछ सोच रही हैं अगर पसमांदा मुस्लिम भाजपा से जोड़ते हैं तो वह वादा करते हैं कि उनको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी और उनकी बात प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!