बरेली जिले में तैनात एक डिप्टी एसपी के आवास में होली की रात भयंकर आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया । घटना की जानकारी होते ही फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई । इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। फिलहाल आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि एसपी लगभग दो साल से अपने परिवार के साथ जेल परिसर में बने आवास में रह रहे थे।