बरेली ।शेरगढ़ थाना क्षेत्र में दवा लेने जा रहे बाइक सवार को गन्ने से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी ,जिसमें ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक सवार बच्चे का पिता महेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुड़ गई। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर शेरगढ़ पुलिस बल के साथ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया।
स्थानीय रिपोर्टर के मुताबिक शेरगढ़ के बाईपास चौराहे के पास गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें 5 वर्षीय बच्चे की मौत के साथ 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में बेहद गुस्सा है। हालांकि बाइक पर बैठी महिला की हादसे में जान बच गई। पुलिस महिला से पूछताछ करके मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर शेरगढ़ में एक बच्चे की मौत हो गई साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।