News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

कोलकत्ता से मौत खींच लाई सर्राफा कारीगर को , बंदरों के डर से तीसरी मंजिल से गिरकर कारीगर की मौत,

 

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारीगर की तीसरे मंजिल से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कारीगर दो दिन पहले ही रोजी रोटी के तलाश में कोलकत्ता से बरेली पहुंचा था । आज सुबह वह घर की छत पर खड़ा था तभी कई बंदर अचानक आ खड़ा हुए । यह देख रूपचंद डर गया उसने बंदरों से बचने के लिए कोशिश की तो वह अचानक तीसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरा। जिसके कारण कारीगर की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक मृतक रूपचंद (32) कोलकाता के जिला हुबली थाना शिगरर क्षेत्र के गांव राजा रामबली सोने-चांदी का सामान बनाने का काम करता था। और वह कोतवाली के बिहारीपुर सौदाग्रान में कारीगर तुषार दलोइ आलोक के मकान में किराए पर रहता था। आज सुबह रूपचंद छत पर गया हुआ था । इस दौरान वहां बंदर आ गए। छत की तीसरी मंजिल पर बंदर के डर से वह गिर गया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दे दी है वही परिजन कोलकत्ता से बरेली के लिए रवाना हो गए है।

Related posts

महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने  अलग अलग क्षेत्रों में  लाभार्थियों से साधा जनसंपर्क

newsvoxindia

लाखों रुपये के संपत्ति के मालिक नशेड़ी युवक की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी,

newsvoxindia

बरेली की रिजर्व पुलिस लाइन में होली : पुलिसकर्मियों ने गुलाल और ढोल की थाप के संग मनाई होली , मौजूद जिले के आलाधिकारी ,

newsvoxindia

Leave a Comment