News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

ईट चुराने का  विरोध करने पर दबंगों ने  नाबालिग बेटी , बेटे की पिटाई ,

बरेली। सरकारी खंडजे की ईंटों को चुराने का विरोध एक परिवार को महंगा पड़ गया।  दबंगों ने विरोध करने पर घर में घुसकर एक किशोर के साथ उसकी मां की पिटाई कर दी। आह पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।   इज्जतनगर के ग्राम मोहरनियां में रहने वाली  महिला ने  बताया की 25 जुलाई की रात घर के सामने उखड़े हुए खड़ंजे की  ईंट भानु प्रताप पुत्र सरदार सिंह चुरा कर अपने घर ले जा रहा था।  तभी प्रार्थनी की 13 वर्षीय पुत्री ने देखने पर विरोध जताया जिस पर उक्त आरोपी 13 वर्षीय पुत्री को बालों से पकड़कर गिरा दिया और मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए।  शोर सुनकर जब प्रार्थिनी एवं उसका बेटा बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई और आरोपी के साथ तीन अन्य लोग घर में घुस आए जिनकी मारपीट से बेटा बेहोश हो गया और आरोपियों ने बड़ी 19 वर्षीय पुत्री के साथ कपड़े फाड़ कर बलात्कार करने की कोशिश की।

 जिस पर पीड़ित ने कमरे में छुप कर अपनी इज्जत बचाई।  बेटे के बेहोश होने पर आरोपी  उसे मरा समझकर वहां से भाग गए। पीड़ित पक्ष ने घटना के दिन 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाई। आरोप है कि जब पीड़ित मामले की शिकायत करने थाने गए तो पुलिस ने सत्यता छुपाते हुए मामला दर्ज किया है.  प्रार्थना पत्र देते हुए महिला ने सत्यता को मामले में बढ़ाने एवं आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  सूची ,

newsvoxindia

डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , 

newsvoxindia

सपा महिला नेता ने पैसा लेकर टिकट काटने का लगाया आरोप, बैठी धरने पर,

newsvoxindia

Leave a Comment