News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर  राजनीतिक दलों के साथ दलित संगठन उतरे सड़कों पर

बरेली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा  आरक्षण पर दिये गए  फैसले के विरोध में दलित समाज सड़क पर उतर गया। और फैसले के विरोध में एसीएम को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने की मांग की गई।हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भारत बंद के एलान के बाद आज बरेली में दलित समाज के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। दलित समाज के कई संगठन सेठ दामोदर दास पार्क में एकत्र हुए और आरक्षण में आरक्षण में को लेकर अपना विरोध जताते हुए कहा कि वह माननीय कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है । आरक्षण के अंदर आरक्षण देकर दलित समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है।
Advertisement
वह इसका पुरजोर विरोध करते है। बसपा नेता जगदीश बाबू ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले पर दलित समाज के लोगों में नाराजगी है। समाज नहीं चाहता है कि उनके आरक्षण में आरक्षण का वर्गीकरण किया जाए। भारतीय बौद्ध महासभा   के संरक्षक ठाकुर दास प्रेमी ने कहा कि संविधान ने आरक्षण में जो व्यवस्था दी है वह ही कायम रहे। माननीय सुप्रीम कोर्ट से जो फैसला दिया है वह समाज को कतई मंजूर नहीं है।
भीम आर्मी भी उतरी आरक्षण क्रीमीलेयर के खिलाफ
बरेली में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जहां कई दलित संगठन साथ में है तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध में समर्थन अपना समर्थन  दिया है। भीम आर्मी के नेता विकास बाबू अपने तमाम समथकों के साथ विरोध में सेठ दामोदर दास पार्क में पहुंचे। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध भारत बंद के बसपा के एलान के बाद तमाम दलित संगठन सेठ दामोदर दास पार्क में इकट्ठे हुए । वही सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
देखें यह वीडियो
ज्ञापन देने वालों में यह लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के अध्यक्ष रनवीर सिंह ,महासचिव राजेश सागर , भारतीय बौद्ध महासभा के संरक्षक ठाकुर दास प्रेमी , बसपा के जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब , वरिष्ठ बसपा नेता , राजवीर सिंह , कई अन्य नेता दलित संगठन रहे ।

Related posts

मनोना में बस हेल्पर को पीटा, मामले की पुलिस से शिकायत 

newsvoxindia

शिक्षक नाबालिग छात्रा को लेकर हुआ फरार , मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

नवाबगंज में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित ,

newsvoxindia

Leave a Comment