News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की बनाई योजना , 18 दिसम्बर को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचेंगे कांग्रेसी

बरेली ।  जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी ने उपजा प्रेस क्लब में एक  संयुक्त सभा की जिसमें 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने के लिए योजना बनाई गई। सभा का संचालन प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया, जिसमें धरने के प्रभारी के रूप में शिरकत करने आए पूर्व विधायक अफरोज अली खान ने कहा की सरकार कितनी भी पाबंदियां लगा दे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को लखनऊ जाने से नहीं रोक पाएगी ।
उन्होंने कहा कि आज के समय में भारतीय जनता पार्टी  सही योजना बनाने में विफल हो रही है,कांग्रेस पार्टी चाहती है कि प्रदेश में जनता को उसका हक मिले। जिला अध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने कहा बरेली जिले से लगभग हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने साधन से लखनऊ विधानसभा का घेराव करने जाएगा कुछ कार्यकर्ता जिनके पास साधन नहीं है उनके लिए बस कर दी गई है ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि धरना ऐतिहासिक होगा,महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की जिला और महानगर कमेटी संयुक्त रूप से हजारों कार्यकर्ता के साथ लखनऊ रवाना होगी,।
सभा को रामपुर से आए रामपुर के जिला अध्यक्ष  धर्मेंद्र गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष नोमान ने भी संबोधित किया । मुख्यरूप से , प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर के बी त्रिपाठी,प्रवक्ता पंडित राज शर्मा,,  ,उपाध्यक्ष सुरेश वाल्मीकि, जुनैद हुसैन एडवोकेट, इलियास अंसारी, केके शर्मा,डॉक्टर दतराम गंगवार, रोहाफ अहमद, फिरोज खान, छेदा लाल गुर्जर ,नासिर माहेगीर, सरदार खा ,बुद्धन अंसारी, नईम अंसारी, जाकिर मास्टर अल्वी, सैयद सफदर अली, डॉक्टर सरताज हुसैन, मसूद अली पीरजादा, असलम अंसारी ,अमित कश्यप , पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, अनिल देव शर्मा, मुकेश वाल्मीकि, जीशान अली, इब्राहिम अल्वी, निसार अहमद, अनुज राठौर एडवोकेट मौजूद रहे।

Related posts

वकील के फीस मांगने पर क्लाइंट बिफरा, दांतो से चबा डाले उंगली, पुलिस ने जांच की शुरू,

newsvoxindia

महामहिम आनंदी बेन ने दिशा कॉलेज के कार्यक्रम में की शिरकत ,

newsvoxindia

दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment