News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

कांग्रेस ने सृजन अभियान के तहत बैठकों का किया आयोजन 

बरेली।  ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत आलमपुर जाफराबाद,नवाबगंज,भदपुरा ब्लॉक में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,न्याय पंचायत कमेटी एवं नगर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में  संगठन के आगामी कार्यक्रम  को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही आगामी  की रणनीति पर चर्चा की गई।बैठक  को सम्बोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि केंद्र की सत्ता पर काबिज़ भाजपा सरकार देश को राजशाही की तरफ लेकर जा रही है जहाँ पर लोकतंत्र का नाम ही नही होगा।
भाजपा की मोदी सरकार किसी भी प्रकार से लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है,जिसको सिर्फ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी ही रोक सकते हैं। आज देश को कांग्रेस और राहुल गांधी जी की मोहब्बत की दुकान की ज़रूरत है ,इसलिए कांग्रेस का नारा है नफरत छोड़ो भारत जोड़ो इस नारे को चरितार्थ करे देश की गंगा जमनी तहजीब को  मजबूत करें।आज देश के हालात बहुत खराब है ,भाजपा भाई भाई को लड़ाने का काम कर रही है।फासीवादी ताकते देश को कमज़ोर कर रही हैं।इन ताकतों को कमज़ोर करने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। कांग्रेस देश मे मजबूत होगी तो देश का भाईचारा मज़बूत होगा।इसलिए भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा जन जन को लगाते हुए भाजपा को सत्ता से हटाना होगा।बैठक  में मुख्य रूप सेज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,ज़िला उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय,ज़िला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,सुधीर रस्तोगी,नईम शेर,ब्लॉक अध्यक्ष दतराम गंगवार,इरशाद मंसूरी,गुड्डू खां,नगर अध्यक्ष अरशद अली,शबाब अली, श्यामपाल सिंह,शिवशंकर शर्मा, कुंदनलाल गंगवार आदि कांग्रेस जन  उपस्थित रहे।

Related posts

भगवान श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा के जरिए कायस्थ समाज ने दिखाई एकता,

newsvoxindia

दो घरो में नकब  लगाकर नगदी समेत लाखों का सामान ले गए चोर

newsvoxindia

बदायूं में  देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

Leave a Comment