बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बरेली में आज प्रबुद्ध सम्मेलन संबोधित करेंगे। प्रशासन और पार्टी की ओर से जनसभा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इस रैली में लगभग 40 से 50 लोगों के उम्मीद जताई जा रही है। सीएम योगी इस दौरान करीब 15 सौ करोड़ रूपए की परियोजनाओं की बरेली वासियों को सौगात देंगे । जानकार यह भी बता रहे है कि जनसभा दौरान सीएम योगी के निशाने पर विपक्षी रहेंगे वही वह निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा पक्ष में वोट मांगते हुए भी नजर आ सकते है। जनसभा में यूपी सरकार के कई मंत्रियों के जनसभा में मौजूद रहेंगे।
प्रशासन ने सुरक्षा के किये तगड़े इंतजाम
सीएम योगी की जनसभा के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किये है। जिले के साथ कई जगहों से भी सुरक्षा के लिए फोर्स मंगाया गया है। आला अधिकारियों ने ब्रीफिंग करके सम्बंधित अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारी दे दी है। सीएम योगी शाहजहांपुर की जनसभा करने के बाद बरेली चार पहुंचेंगे इसके बाद बरेली कॉलेज के ऐतिहासिक ग्राउंड पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।