एसएसपी दफ्तर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा,
एसपी क्राइम भी मौके पर रहे मौजूद
पुलिसकर्मियों अपने विभागों के साफ सफाई के काम में जुटे
बरेली । एसएसपी दफ्तर में रविवार 10 बजे एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एसएसपी कार्यालय के सभी विभागों में पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान आज से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा ।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी पुलिसकर्मी अपनी सहभागिता करेंगे। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी 10 जनवरी को बरेली आगमन के दौरान सभी से 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की थी। इसी क्रम में एसएसपी दफ्तर में चलाया जा रहे अभियान को भी देखा जा रहा है।
बरेली के एसएसपी दफ्तर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
तमाम पुलिसकर्मियों ने अपने विभागों के साफ सफाई के काम में जुटे