अशोक गुप्ता
बरेली। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद कल देर रात बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। हालांकि यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए वहां पहुंचे।
इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 20 नवंबर को पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू के समर्थन में “केतली” चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक वोट डलवाने की अपील की।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव प्रचार में जुट जाएं और कुंदरकी में आजाद समाज पार्टी की जीत सुनिश्चित करें।सर्किट हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद से मिलने पहुंचे। मुख्य रूप से भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, और आजाद समाज पार्टी बरेली जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे।