News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित अपने वादों पर उतर रहे खरे 

बार एसोसिएशन अध्यक्ष की कार्यशैली से अधिवक्ता समाज है खुश
बरेली : बार एसोसिएशन के चुनाव को हुए केवल दो महीने हुए है इसके बावजूद  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित  अधिवक्ता समाज से किये गए वादों पर खरा उतर रहे है।  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित ने दैनिक  लोकभारती से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने  बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं से कई वादे किये थे जिसे अब वह एक एक करके धरातल पर उतार रहे हैं।  मनोज हरित ने बताया कि इस समय सभी के सामने बच्चों के एडमिशन कराने की समस्या के साथ  अधिक फ़ीस  जमा करना एक समस्या होती है , ऐसे में उन्होंने  अधिवक्ताओं के लिए पहल करते हुए कई स्कूलों से बात की जिसके तहत कई स्कूल अधिवक्ताओं के बच्चों के एडमिशन करने के साथ फ़ीस में कटौती करने को तैयार हो गए हैं। मनोज हरित ने यह भी कहा  कि हेल्थ एक ऐसा विषय है जिस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाए तो एक समस्या बन जाती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ताओं को  दांतो के साथ आंखों के फ्री कैंप कराने के  साथ अस्पतालों में बेहतर और सस्ता इलाज मिल सके इसके लिए भी  कुछ अस्पतालों ने अपनी हामी भर दी है। इसका भी अधिवक्ता समाज को लाभ मिलना शुरू हो गया है। मनोज हरित ने भी कहा कि उन्होंने अपने चुनाव के दौरान  एक वादा यह भी किया था कि वह बार भवन का निर्माण अपनी माता जी के नाम से कराएंगे इसके लिए वह वचनबद्ध है , भवन का निर्माण भी जल्द चार पांच दिन में  शुरू करा दिया जाएगा।

Related posts

पंचांग देखकर जाने कौन सा समय रहेगा नए काम के लिए बेहतर,

newsvoxindia

Bareilly News:  बाग़बान अपनों की शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी दफ्तर , एसएसपी ने मामले पर लिया संज्ञान 

newsvoxindia

33 केवी लाइन में फाल्ट आने से 10 घंटे ठप रही शीशगढ़ की बिजली आपूर्ति

newsvoxindia

Leave a Comment