बरेली। शुक्रवार को खण्डेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में उप जिलाधिकारी सदर, बरेली गोविन्द मौर्य के द्वारा सदर तहसील के अन्तर्गत आने वाले डिग्री कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान के चलते एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर बरेली गोविंद मौर्य द्वारा अपनी टीम को साथ लेकर सुबह 11 बजे से अभियान की शुरुआत के0सी0एम0टी0 के डायरेक्टर डा0 अमरेश कुमार व डा0 आर0के0 सिंह, प्राचार्य के द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को तुलसी को पौधा भेंट स्वरूप प्रदान कर किया गया।
Advertisement
4 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी तय करने के लिए जागरूक किया गया। सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत नागरिकों, विशेषकर युवा मतदाताओं को शिक्षित और सशक्त बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य सूचित निर्णय लेने, नैतिक मतदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस पहल के नक्शे-कदम पर जिला प्रशासन बीएलओ और सुपरवाइजर के माध्यम से पहले ही कार्य किया जा रहा है ।
इसमें तेजी लाने के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका नेतृत्व जिले के आला अधिकारी स्वयं कर रहे हैं ताकि इसमें किसी भी प्रकार कोताही ना बरती जा सके। आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता सूची में महिलाओं के नाम सम्मिलित कराने के उद्देश्य से खण्डेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (के0सी0एम0टी0) में महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कैम्प का आयोजन उपजिलाधिकारी सदर, बरेली गोविन्द मौर्य, की अध्यक्षता में किया गया।
आयोजन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। आयोजन उपरांत उपजिलाधिकारी सदर, बरेली के द्वारा आगामी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्राओं को शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा अपने मोबाईल में प्ले स्टोर के माध्यम से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करने के लिए बताया गया। कार्यक्रम में गोविन्द मौर्य, उपजिलाधिकारी सदर, के0सी0एम0टी0 के डायरेक्टर, डा0 अमरेश कुमार, डा0 आर0के0 सिंह, प्राचार्य, संबंधित क्षेत्र के बी0एल0ओ0 के साथ मतदाता पंजीकरण केन्द्र के कम्प्यूटर सहायक ऋषि कुमार के साथ कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।