बरेली। आंवला में केबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कैंप कार्यालय पर रविवार को सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कैम्प कार्यालय पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित थानाध्यक्षों के आगामी त्यौहार, अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आंवला में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों मे पैदल गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Advertisement