बरेली । सपा पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के विशेष आमन्त्रित सदस्य संजीव कुमार सक्सेना के कैम्प कार्यालय पर समाजवादियों ने एक गोष्ठी की एवं मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम दोपहर तीन बजे शुरू हुआ हुआ जहां पर मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सपा पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव ने कहा नेता जी मुलायम सिंह यादव जैसा संघर्ष शील नेता युगों में पैदा होता है ।
ज़िला महासचिव संजीव यादव ने कहा मुलायम सिंह यादव हमारे प्रेरणा स्त्रोत है उनके जीवन का कुछ प्रतिशत अंश को भी यदि हम समझ ले तो समाज को नई दिशा मिल सकती हैं,उनका जीवन एक आदर्श मिसाल रहा । उपाध्यक्ष ठाकुर प्रमोद सिंह ने कहा कि मैने मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में सत्य के लिए लड़ना सीखा उनकी झलक आज हमें अखिलेश यादव ने दिखती है ।भुता ब्लॉक प्रमुख जगदीश यादव ने कहा कि हमें मुलायम सिंह यादव के जीवन से सीख मिलती है,पूर्व प्रमुख जीराज यादव ने कहा ईमानदारी और सत्यवादिता की मिसाल थे। नेता जी, सभा के आयोजक संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि दलित पिछड़ों,गरीबों,मजलूमों, अगड़ों, किसानों युवाओं की आवाज़ थे मुलायम सिंह यादव उनके नक्शे कदम पर चल रहे उनके पुत्र अखिलेश यादव आज पूरे देश में समाजवाद के ध्वज को उठा रहे है ।
सुरेन्द्र सोनकर ने कहा कि समाजवाद का असली चेहरा थे नेता जी,आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से तारिक लिटिल,नासिर रज़ा,पूर्व चेयरमैन किस्मत अली,पार्षद आरिफ कुरैशी,शमीम अहमद,बृजेश श्रीवास्तव,मोहसिन खान,मोहित भारद्वाज,शांति सिंह, रविंदर प्रताप,अमित राज यादव,खुसरो मिर्जा,तनवीर उल इस्लाम,अकरम इश्तियाक सकलैनी,राशिद खान,अक्षय मेसी, पंडित रवि, शारिक ख़ान,जावेद बंटी,अमित अजय सक्सेना,अंकुर सक्सेना,देवेंद्र सक्सेना,सागर सक्सेना आदि प्रमुख रहे कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली ने किया।कार्यक्रम की समापन की घोषणा वरिष्ठ सपाई अरविंद यादव ने की।