भगवान स्वरूप दास
शीशगढ़।बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर तेज गति बाइक सड़क पर फिसलन के कारण पेड़ से टकरा गई।दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को इलाज को बरेली भेजा।रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गईं।
मृतक सलीम पुत्र असलम उम्र 25 वर्ष,जुनैद पुत्र परवेज निवासी हजियापुर थाना बारादरी के निवासी हैं।जो बाइक से गुरुवार शाम को शीशगढ़ में अपनी रिस्तेदारी में जा रहे थे।कि जैसे ही बाइक सवार बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर ग्राम जियानगला के निकट पेट्रोल पम्प के सामने पहुँचे तभी तेज गति बाइक सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकरा गई।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवक बेहोश हो गए।राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज को बरेली भेजा।रास्ते में ही दोनों की मौत हो गईं।