News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बाइक पेड़ से टकराई,दो युवको की हुई मौत

भगवान स्वरूप दास

शीशगढ़।बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर तेज गति बाइक सड़क पर फिसलन के कारण पेड़ से टकरा गई।दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को इलाज को बरेली भेजा।रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गईं।

मृतक सलीम पुत्र असलम उम्र 25 वर्ष,जुनैद पुत्र परवेज निवासी हजियापुर थाना बारादरी के निवासी हैं।जो बाइक से गुरुवार शाम को शीशगढ़ में अपनी रिस्तेदारी में जा रहे थे।कि जैसे ही बाइक सवार बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर ग्राम जियानगला के निकट पेट्रोल पम्प के सामने पहुँचे तभी तेज गति बाइक सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकरा गई।

 

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवक बेहोश हो गए।राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से इलाज को बरेली भेजा।रास्ते में ही दोनों की मौत हो गईं।

Related posts

तस्करों की कमर तोड़ने वाले सुरेंद्र  कुमार कटियार उत्कृष्ट कार्यों के लिए  सेवापदक से हुए सम्मानित

newsvoxindia

बारिश से मेन नैनीताल रोड और मीना बाजार हुआ जलमग्न

newsvoxindia

 धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को किया घायल, बारादरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment