पूर्व सीएम मायावती का बसपा कार्यकर्ताओं ने सादगी से  मनाया जन्मदिन, 

SHARE:

  • बसपाइयों ने बहन जी दीर्धायु की कामना
  • बड़ी संख्या में बसपाई रहे मौजूद


बरेली।   तुलसीनगर स्थित बसपा कार्यालय पर बसपा प्रमुख व पूर्व सीएम यूपी मायावती  का 68 वां  जन्मदिन बड़ी सादगी से बसपाइयों ने मनाया।  इस मौके पर बसपाइयों ने  एक संबोधन कार्यक्रम रखा जहां बसपा नेताओं ने  पूर्व सीएम मायावती के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताये गए रास्ते पर आजीवन चलने की बात कही।  वही बसपाइयों ने कहा की  बहन जी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती तो वह वह उनके  साथ है अगर वह किसी गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ना चाहती है तब भी वह बहन मायावती के साथ है। उनका आदेश ही अंतिम निर्णय है।
वह तो बहन जी के सच्चे सिपाही है। बसपाइयों ने बसपा प्रमुख मायावती के निर्देशानुसार उनका जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया और केक से भी दूरी बनाकर रखी।  बसपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बाबू ने बताया कि आज के  कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद रहे। वरिष्ठ अतिथि रहे ओमकार कातिब मंडल प्रभारी रहे। जिला प्रभारी सत्यपाल ,राजू शमीम ,जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान ,जिला महासचिव गुरवचन सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम मूर्ति सिंह आदि मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!